जम्मू-कश्मीर: शोपियां जिले में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित की गोली मारकर की हत्या
punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 02:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया गया। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरन कृष्ण पर दक्षिण कश्मीर जिले के चौधरी गुंड इलाके में उनके आवास के निकट हमला किया गया।
#UPDATE आतंकवादियों ने पूरन कृष्ण भट(अल्पसंख्यक) नाम के व्यक्ति पर गोली चलाई थी। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। तलाश जारी है: जम्मू और कश्मीर पुलिस https://t.co/SehZiJLA5Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2022
अधिकारियों ने बताया कि जख्मी कृष्ण को शोपियां अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा,‘‘भट को उस समय गोली मार दी गई जब वह बाग में थे जो उनके घर से आधे किमी से अधिक दूर है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।'' घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करके हमलावरों का पता लगाने के लिए छापेमारी शुरू कर दी। आतंकवादियों ने इस साल 12 से अधिक नागरिकों की लक्षित हत्याएं की हैं जिनमें ज्यादातर गैर स्थानीय, कश्मीरी पंडित और पंचायत सदस्य हैं।