दिल्ली में कश्मीरी छात्रा पर हमला, अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 11:21 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में एक कश्मीर छात्रा पर हमला करने की खबर सामने आई है। दरअसल, साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में सोमवार रात करीब 8:30 बजे एक नर्सिंग की छात्रा जब सामान लेने के लिए एक स्टोर की तरफ निकली इसी दौरान एक ऑटो चालक से किराए को लेकर कहासुनी हो गई।
जिसके बाद ऑटो चालक ने गुस्से में आकर किसी नुकीली चीज से छात्रा पर हमला कर दिया जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई। वहीं हमला करने के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। हालांकि घायल छात्रा को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है।