जम्मू कश्मीर का नाम चमका, फेसबुक टूरिस्ट पेज के श्रेणी में दूसरा स्थान

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 04:06 PM (IST)

 जम्मू: पर्यटन के मामले में जम्मू कश्मीर का नाम अब और भी चमक उठा है। दरअसल फेसबुक ने जम्मू कश्मीर टूरिज्म फेसबुक पेज को दूसरा नम्बर दिया है। हांलाकि इसमें पहला नम्बर केरला टूरिज्म मार गया है लेकिन धरती का स्वर्ग किसी से पीछे नहीं है और वो पूरी शान से दूसरे स्थान पर है। तीसरा स्थान गुजरात के फेसबुक पेज को मिला है। फेसबुक ने 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर 2017 तक के समय के बीच पर्यटन फेसबुक पेज पर पर्यटकों के शेयर, कमेंटस और लाइकस देखने के बाद यह लिस्ट जारी की है। केरला के पेज को 15 लाख लाइकस मिले हैं। 


फेसबुक ने सरकारी विभागों को लेकर रैंक दिये हैं। फेसबुक द्वारा प्रथम स्थान पर नवाजे गये केरला पर्यटन विभागों को ईनाम भी दिया गया। जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग पिछले काफी समय से पर्यटन को बढ़वा देने के लिए नये-नये कदम उठा रहा है। गौरतलब है कि गर्मियों में जहां कश्मीर में पर्यटकों की संख्या बढ़ती है वहीं जम्मू में माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी देने के लिए परे वर्ष पर्यटकों का तांता लगा रहता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News