जम्मू-कश्मीर : रामबन में जमीन धंसने से 58 घर क्षतिग्रस्त, 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2024 - 11:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के एक गांव में जमीन धंसने के कारण 58 से अधिक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जिसके बाद 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मानदंडों के तहत प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा जारी करने की सुविधा के लिए पिछले तीन दिन में पेरनोट गांव में भूमि धंसने के कारण हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

प्राकृतिक आपदा ने बृहस्पतिवार शाम को गांव में तबाही मचाई जिससे चार बिजली टावर, एक रिसीविंग स्टेशन और मुख्य सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारी ने कहा कि रामबन जिला प्रशासन ने उपायुक्त बसीर उल हक चौधरी की देखरेख में सभी प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। उन्होंने बताया कि कुल 100 घर प्रभावित हुए हैं जिनमें 58 घर जमीन धंसने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अधिकारी ने कहा कि अब तक 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News