कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने किया उदयनिधि स्टालिन के बयान का समर्थन, बोले- जिस धर्म में समानता नहीं, वो बीमारी जैसा

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 04:50 PM (IST)

नेशनल डेस्कः तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ पूरे देश में विरोध जारी है। भाजपा ने इस बयान पर विपक्षी दलों के I.N.D.I.A अलायंस की मंशा पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियंक  खरगे ने इशारों-इशारों में उदय स्टालिन का समर्थन कर दिया है। 
PunjabKesari
जब कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे से सोमवार को उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' विवादित बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता है। आपके साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करता वह एक बीमारी के समान है।"कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता है या यह सुनिश्चित नहीं करता है कि आपको इंसान होने की गरिमा है, मेरे अनुसार वह धर्म नहीं है। प्रियांक खरगे ने कहा, "आपके साथ इंसानों जैसा व्यवहार न करना बीमारी जितना अच्छा है।"


इसके अलावा प्रियांक खरगे ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के बारे में भी बात की और इसे भारत गठबंधन से एक मोड़ बताया। उन्होंने कहा, “महामारी के समय संसद सत्र क्यों नहीं बुलाया, मणिपुर के लिए नहीं बुलाया, चीनी घुसपैठ के लिए नहीं बुलाया। अचानक 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' वापस आ रहा है। हमें इसके लिए पांच संवैधानिक संशोधनों की आवश्यकता है। एक संघीय ढांचे में, उन्हें राज्य सरकार से भी परामर्श करना होता है, उन्होंने राज्य सरकार से कहां परामर्श किया है। यह सिर्फ एक विचलन है और मैं इसके फायदे और नुकसान पर एक नजर डालने का अनुरोध करता हूं।''

हम सर्वधर्म समभाव में रखते हैं यकीन- कांग्रेस
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस खेमे की ओर से महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी सोमवार को चुप्पी तोड़ी और उदयनिधि स्टालिन के 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' वाले बयान पर बात की और कहा कि हम 'सर्व धर्म समभाव' में विश्वास करते हैं और हम सभी की आस्था का सम्मान करते हैं। केसी वेणुगोपाल ने कहा, "हमारा विचार स्पष्ट है; 'सर्व धर्म समभाव' कांग्रेस की विचारधारा है। हर राजनीतिक दल को अपने विचार बताने की आजादी है। हम हर किसी की आस्था का सम्मान कर रहे हैं।"
PunjabKesari
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' और चुनाव समय से पहले होने की संभावना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "हम किसी भी चीज के लिए तैयार हैं, हमारी पार्टी किसी भी चीज के लिए तैयार है... अगर वे (भाजपा) जल्दी चुनाव चाहते हैं, तो वे घबरा गए हैं।" ...उन्हें जो करना है करने दीजिए...'' वेणुगोपाल ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को देश की संघीय व्यवस्था और संसदीय ढांचे पर स्पष्ट हमला भी बताया।

उदय के खिलाफ मामला दर्ज
सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल की ओर से दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। हिंदू सेना ने भी उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दिल्ली पुलिस आयुक्त के सामने शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा शिवसेना के नेता राहुल कनल ने मुम्बई पुलिस को पत्र लिखकर उदय पर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, उदय स्टालिन ने कहा है कि वो अब भी अपने बयान पर अडिग हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News