आतंकवाद पर भारत को मिला US का समर्थन, अमेरिका के इस बयान पर बौखलाया पाकिस्तान

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 11:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान पर सीमा पार से आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया है। इस बीच अमेरिका ने भारत का साथ देते हुए एक बड़ा बयान जारी किया है।

PunjabKesari

अमेरिका ने कहा पीएम मोदी को पूरा समर्थन

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने साफ कर दिया है कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने बताया कि अमेरिका, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा समर्थन दे रहा है।

टैमी ब्रूस ने यह भी कहा कि अमेरिका की कोशिश है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को जिम्मेदारी से सुलझाया जाए। अमेरिका दोनों देशों की सरकारों से लगातार संपर्क में है।

दोनों देशों को जिम्मेदार समाधान की सलाह

टैमी ब्रूस ने यह जानकारी दी कि अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की है। उन्होंने दोनों देशों से अपील की है कि वे बातचीत के माध्यम से एक शांतिपूर्ण समाधान निकालें, ताकि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता बनी रहे।

PunjabKesari

भारत ने उठाए सख्त कदम

भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई फैसले लिए हैं। इनमें सिंधु जल संधि को फिलहाल स्थगित करना, अटारी बॉर्डर पर स्थित एकीकृत चेक पोस्ट को बंद करना और दोनों देशों के उच्चायोगों की ताकत में कटौती करना शामिल है।

सीमा पर पाकिस्तान की गतिविधियां

भारत ने यह भी आरोप लगाया है कि पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। वहीं, भारत ने साफ कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरतेगा और देश की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News