कर्नाटकः प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड में 2 और गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 01:00 AM (IST)

मेंगलुरुः कर्नाटक पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता प्रवीण कुमार नेट्टारू हत्याकांड में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यहां बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान याकूब (22) और मोहम्मद (28) के रूप में हुई है। 

गौरतलब है कि प्रवीण की 26 जुलाई की रात दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे गांव में हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड की जांच जारी है और हमलावरों की पहचान कर ली गई है तथा उनकी तलाश की जा रही है। अब तक की गई जांच के आधार पर इस मामले में अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News