कपिल मिश्रा ने कोर्ट में मांगी माफी, सतेंद्र जैन बोले- राजनीति से प्रेरित था उनका आरोप

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 05:40 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन पर लगाए रिश्वत के झूठे आरोपों पर आखिरकार कोर्ट में बिना शर्त माफी मांग ली है।

PunjabKesari
राजनीति से प्रेरित था उनका आरोप
कपिल मिश्रा के कोर्ट में माफी मांगने पर स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि उन्होंने मेरे उपर लगाए रिश्वत के आरोपों के संबंध में कोर्ट में बिना शर्त माफी मांगते हुए स्वीकार किया है कि उनका आरोप राजनीति से प्रेरित था। कपिल मिश्रा की कोर्ट में बिना शर्त माफी इस सच्चाई को साबित करती है कि उनके पास ऐसे आरोपों का कोई आधार नहीं था और उन्होंने राजनीतिक लाभ लेने के लिए ऐसा किया था।

PunjabKesari
आरोपों के पीछे BJP का हाथ
वहीं, आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोर्ट में कपिल मिश्रा के बिना शर्त माफी मांगने से यह साफ होता है कि उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ था। कपिल मिश्रा ने अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए भी माफी मांगने का आश्वासन दिया है, अगर वे सोशल मीडिया पर माफी नहीं मांगते हैं, तो उन्हें जेल भिजवाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News