कमल हासन की पीएम मोदी से मुलाकात ने मचाई हलचल, जानें क्या हुई बात
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 07:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (MNM) के प्रमुख कमल हासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। कमल हासन ने इस मुलाकात की जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की और इसे अपने लिए "सौभाग्य" करार दिया।
कमल हासन ने अपने पोस्ट में क्या लिखा
"आज मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तमिलनाडु के लोगों के प्रतिनिधि और एक कलाकार के रूप में, मैंने उनके समक्ष कुछ अनुरोध रखे, जिनमें सबसे प्रमुख था कीलाडी की प्राचीनता को मान्यता दिलाने में तेजी लाने का अनुरोध।"
उन्होंने आगे लिखा, "मैंने प्रधानमंत्री से तमिल सभ्यता की भव्यता और तमिल भाषा के शाश्वत गौरव को दुनिया के सामने लाने में तमिल लोगों को अपना सहयोग देने का आग्रह किया।" कमल हासन द्वारा साझा की गई तस्वीरों में वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ गर्मजोशी से मिलते नजर आ रहे हैं, जिससे यह मुलाकात और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
மாண்புமிகு இந்தியப் பிரதமர் திரு. நரேந்திர மோடி அவர்களை மரியாதை நிமித்தமாக இன்று சந்தித்தேன். ஒரு கலைஞனாகவும் தமிழ்நாட்டின் பிரதிநிதியாகவும் அவரிடம் சில கோரிக்கைகளைத் தெரிவித்திருக்கிறேன். அவற்றுள் தலையாயது கீழடி.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) August 7, 2025
தமிழின் தொன்மையை, தமிழ் நாகரிகத்தின் பெருமையை உலகிற்கு உரக்கச்… pic.twitter.com/rXwXzddMvF
बीजेपी और कमल हासन के बीच रही है वैचारिक दूरी
गौरतलब है कि कमल हासन और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच वैचारिक मतभेद लंबे समय से चले आ रहे हैं। हाल ही में तमिलनाडु बीजेपी ने उन पर सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। बीजेपी की वरिष्ठ नेता तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा था कि कमल हासन ने मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को खुश करने के लिए हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
इसके अलावा बीजेपी की उपाध्यक्ष खुशबू सुंदर ने भी कमल हासन की टिप्पणियों को "अनुचित और अनावश्यक" बताया था। इन बयानों के बाद भी कमल हासन और पीएम मोदी की यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। प्रधानमंत्री मोदी से कमल हासन की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब तमिलनाडु में 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो रही हैं। इस मुलाकात को केवल शिष्टाचार भेंट कहना आसान नहीं होगा क्योंकि तमिल राजनीति में कमल हासन एक महत्वपूर्ण चेहरा हैं और उनकी इस पहल के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।