Dhirendra Shastri: क्या जल्द बजने वाली है धीरेंद्र शास्त्री की शादी की शहनाई? आया ताज़ा अपडेट, भक्तों में बढ़ी हलचल

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 12:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क। युवा कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा के भव्य विवाह समारोह में यूं तो आध्यात्मिक और साहित्यिक जगत के कई दिग्गज शामिल हुए लेकिन पूरे कार्यक्रम में सबसे ज्यादा चर्चा बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी के मुद्दे पर रही। इस चर्चा को हवा दी विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने जिन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में एक ऐसा बयान दे दिया कि कार्यक्रम का केंद्र अचानक धीरेंद्र शास्त्री की शादी की संभावनाओं पर आ गया।

एयरपोर्ट पर ही शुरू हुई जुगलबंदी

विवाह समारोह से पहले जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री और डॉ. कुमार विश्वास जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पत्रकारों ने तुरंत धीरेंद्र शास्त्री से उनकी शादी को लेकर सवाल किया। धीरेंद्र शास्त्री के जवाब देने से पहले ही कुमार विश्वास ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि "अब अगला नंबर धीरेंद्र शास्त्री का है।" कुमार विश्वास के इस मज़ाकिया बयान पर धीरेंद्र शास्त्री भी ठहाका मारकर हंसने लगे।

 

यह भी पढ़ें: पैसे दो, शराब पीनी है!’… मां के इंकार करने पर हैवान बेटे ने फिर जो किया उसने उड़ा दी पूरे इलाके की नींद

 

विवाह समारोह में आकर्षण का केंद्र

इंद्रेश-शिप्रा के विवाह समारोह में हालांकि कई बड़े नाम मौजूद थे लेकिन सबसे ज़्यादा आकर्षण पंडित धीरेंद्र शास्त्री और डॉ. कुमार विश्वास की जुगलबंदी (Duo/Pairing) रही। दोनों मंच के आसपास हल्की-फुल्की बातचीत करते दिखे और जहां भी जाते आसपास खड़े लोगों की निगाहें उसी ओर टिक जातीं। इस दौरान कई लोग तो शास्त्री जी से सीधे तौर पर पूछते भी नज़र आए कि "महाराज, आपकी शादी कब होगी?"

 

यह भी पढ़ें: Putin Private Number Car: पुतिन की गाड़ी के पीछे क्यों थी यह प्राइवेट नंबर वाली गाड़ी, जानें चौंकाने वाला सच?

 

रस्मों का आनंद लेते दिखे धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री पूरे समारोह में उत्साह के साथ शामिल रहे। कोलकाता से मंगाए गए विशेष फूलों से सजे मंडप (Mandap) में वैदिक मंत्रों के बीच वे इंद्रेश के परिवार के साथ बैठकर विवाह की रस्मों का आनंद लेते दिखे। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमें धीरेंद्र शास्त्री काफी मगन होकर चलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने दूल्हा-दुल्हन के लिए विशेष उपहार भी लाए थे जिसे उन्होंने वैदिक विधि संपन्न होने के बाद जोड़े को सौंपा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News