कलाग्राम मेले में लोगों को भाया गुजराती खाना
punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2016 - 02:13 PM (IST)

चंडीगढ़(मीनाक्षी) : कलाग्राम मेले के दौरान शुक्रवार को भी विभिन्न स्टेट्स के गायन, वादन और नृत्यों का मेल देखने को मिला। मेले में जयपुर से आए गणेश से मेले में जयपुरी गुदड़ी लेकर आए हैं जिसकी कीमत 1500 रुपए है। राजस्थानी रजाई, राजस्थानी बैड शीट्स और कुशन भी लोगों ने खरीदे।
जम्मू-कश्मीर के स्टाल भी लगे :
जम्मू-कश्मीर से आए सोहेल खान ने बताया कि मेले में जम्मू कश्मीर के सूट, शॉल के कई स्टाल लगे हैं। कश्मीर की कढ़ाई यहां बहुत पसंद की गई। सोहेल खान को बढिय़ा सूट, शॉल, स्टाल बनाने के कारण नैशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
गुजराती थाली लाजवाब :
मेले में गुजरात से आए जगदीश यहां पर गुजराती थाली, फाफड़ा जलेबी, पावभाजी बनाकर अपनी कला पेशकर 200 रुपए की गुजराती थाली, फाफड़ा, जलेबी को लोगों ने खूब पसंद किया। राजस्थानी स्टाल पर भंवर सिंह ने राजस्थानी लड्डू भी मेले में परोसा गया।