मंदिर का प्रसाद खाकर 50 से ज्यादा लोग हुए बीमार, कई पहुंचे अस्पताल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 05:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के हासन जिले के मालेकल तिरुपति गांव में स्थित प्रसिद्ध वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में रविवार को हुए मेले के दौरान प्रसाद खाने के बाद 50 से अधिक श्रद्धालु बीमार हो गए। घटना तब घटी जब एक निजी संस्था ने श्रद्धालुओं को दही और गर्म पानी का प्रसाद वितरित किया। अनुमान है कि करीब डेढ़ हजार लोगों को यह प्रसाद दिया गया।

प्रसाद वितरण के कुछ ही घंटों बाद सोमवार को लगभग 50 श्रद्धालुओं को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई। उन्हें अरसीकेरे तालुका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 30 का इलाज जारी है और 20 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

तालुका प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रसाद के नमूने जांच के लिए लैब भेजे हैं। अधिकारियों ने कहा कि समय पर इलाज मिलने से किसी की जान को खतरा नहीं हुआ है। इस घटना ने श्रद्धालुओं और प्रशासन दोनों में चिंता बढ़ा दी है। अब अधिकारी मामले की गहन जांच कर रहे हैं ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके और भविष्य में ऐसे हादसे रोक जा सकें।

यह घटना कर्नाटक में मंदिरों में प्रसाद वितरण के बाद बीमार पड़ने की दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 2018 में चामराजनगर जिले के सुलवाडी गांव में किच्चुगुट्टी मरम्मा मंदिर में प्रसाद खाने के बाद 100 से अधिक श्रद्धालु बीमार पड़े थे, जिसमें 17 लोगों की मृत्यु हो गई थी। जांच में उस मामले में प्रसाद में जानबूझकर जहर मिलाने की पुष्टि हुई थी।

ये भी पढ़ें...
मासूम की मौत के बाद भी डाॅक्टरों ने किया इलाज का ड्रामा, 22 दिनों तक ICU में रखकर वसूले लाखों रूपए

उत्तर प्रदेश के बस्ती ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने मेडिकल सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक निजी अस्पताल पर आरोप है कि उसने 22 दिनों तक एक मृत नवजात को ICU में रखकर इलाज के नाम पर परिजनों से लाखों रुपए वसूले।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News