महाराष्ट्र में ''''जुगाड़ के फिक्सर'''' को ''''जनादेश के सिक्सर'''' ने ध्वस्त किया: नकवी

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2019 - 06:39 PM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम के तहत देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में "जुगाड़ के बड़े-बड़े फिक्सर" को "जनादेश के सिक्सर" ने ध्वस्त कर दिया है। नकवी ने पत्रकारों से कहा,'भैया जब पिच स्लिपरी हो तो रन आउट होने के पक्के चांस होते हैं। यही हाल कांग्रेस और उनके पिटे प्लेयर्स का भी हुआ है।“ उन्होंने तंज कसते हुए कहा , "बिना नंबर के नम्बरदार बनने का लालच ले डूबा इन लोगों को। “ 

नकवी ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनना महाराष्ट्र के विकास और स्थायित्व के लिए शुभ है और महाराष्ट्र के लोगों के जनादेश और उम्मीदों के अनुरूप है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम में राज्यपाल ने शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ दिलाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News