महाराष्ट्र के चंद्रपुर में फूड प्वॉइजनिंग से 1 की मौत, 75 से ज्यादा असप्ताल में भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2024 - 08:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र में चंद्रपुर जिले के माजरी कोलियरी क्षेत्र में रविवार को विषाक्त खाद्य पदार्थ के सेवन के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 75 से अधिक लोग बीमार हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना चैत्र नवरात्रि महोत्सव से एक दिन पहले एक काली मंदिर में धार्मिक समारोह के दौरान शनिवार शाम को 400 से अधिक लोगों के प्रसाद खाने के बाद हुई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘घर पहुंचने के बाद उनमें से कुछ लोग अस्वस्थ महसूस करने लगे और 79 लोग आधी रात को वरोरा अस्पताल पहुंचे। छह लोगों की हालत गंभीर थी और उन्हें चंद्रपुर जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। इनमें से गुरुफेम यादव नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई।'' उन्होंने बताया कि अन्य मरीजों की हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News