केजरीवाल का माेदी सरकार पर बड़ा हमला, जजों के फोन टेप कराने का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2016 - 02:05 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जजों का फोन टेप हो रहा है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उन्होंने दो जजों को बात करते सुना है कि फोन टैपिंग हो रही है। अगर ऐसा है तो यह न्यायपालिका पर सबसे बड़ा हमला है। मैंने जजों से कहा ऐसा नहीं होगा।

केंद्र 48 घंटे में लागू करे सिफारिश
केजरीवाल ने कहा कि न्यायपालिका में रिक्तियां चिंता का विषय है, नियुक्ति में देरी अफवाहों को हवा देती है, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। कॉलिजियम ने केंद्र सरकार को सूची भेजी, लेकिन केंद्र सरकार ने पद नहीं भरे। ऐसा नियम बनाया जाए कि कॉलिजियम की सिफारिश आते ही 48 घंटे में केंद्र लागू करे।

रविशंकर प्रसाद की प्रतिक्रिया
खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और इनके साथ चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर और रविशंकर प्रसाद मौजूद थे। उनके इस बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि फोन टैप किए जाने की बात गलत है। मोदी सरकार न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News