तिहार जेल में नहीं है शुगर स्पेशलिस्ट, केंद्र सरकार रच रही केजरीवाल को मारने की साजिश : सौरभ भारद्वाज

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 02:06 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी और तिहाड़ जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन और बीजेपी का पूरी तरह से बेनकाब हो गई है। उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा सीएम केजरीवाल को दवाई नहीं दी जा रही है।"

सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि, "न केवल भारत में बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया वाले देख रहे हैं कि कैसे केंद्र सरकार एक निर्वाचित सीएम को मारने की साजिश रच सकती है। तिहाड़ जेल के डीजी ने कल एम्स को लिखा कि हमें एक मधुमेह रोग विशेषज्ञ की जरूरत है, इससे भाजपा बेनकाब हो गई क्योंकि कल तक वे कह रहे थे कि उनके पास सभी विशेषज्ञ हैं, जेल में इंसुलिन उपलब्ध है और अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं? मुझे नहीं पता कि केजकीवाल जेल में कैसे हैं, लेकिन बीजेपी की सिफारिशों पर ये सारी हेराफेरी की जा रही है और दिल्ली के निर्वाचित सीएम को इंसुलिन देने से इनकार किया जा रहा है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News