दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने पर पत्नी सुनीता का PM मोदी पर हमला- इस तानाशाही को...

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2024 - 03:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोमवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि उसका एक ही मकसद है - लोकसभा चुनाव के दौरान उनके पति को जेल में डालना।

आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया गया था। उन पर कुछ व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए अब समाप्त हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण से संबंधित साजिश में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप है।
 
एक ट्रायल कोर्ट ने सोमवार को केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। राउज एवेन्यू कोर्ट से बाहर निकलते समय सुनीता केजरीवाल ने संवाददाताओं से यह बात कही, "उनसे 11 दिनों तक पूछताछ की गई, पूछताछ पूरी हो गई है। अदालत ने उन्हें दोषी नहीं ठहराया है। उन्हें जेल में क्यों रखा गया है?" । उन्होंने कहा, "उनका (भाजपा) एक ही उद्देश्य है - लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें जेल में डालना। देश की जनता इस तानाशाही का जवाब देगी।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News