कल से दो दिवसीय तमिलनाडु दौरे पर जाएंगे जेपी नड्डा, पार्टी कार्यकर्ताओं से लेंगे फीडबैक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 09:37 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा बृहस्पतिवार को दो दिवसीय यात्रा पर तमिलनाडु जायेंगे जहां वह पार्टी की कई बैठक करने के अलावा एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने बताया कि नड्डा बृहस्पतिवार को कराईकुडी में एक रैली को संबोधित करेंगे तथा मदुरै में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के बड़ी हस्तियों के साथ बैठक करेंगे। भाजपा प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार को कराईकुडी में उनका पिल्लायार्पत्ती विनायक मंदिर में पूजा-अर्चना का भी भी कार्यक्रम है। नड्डा तिरूपत्तूर में महान स्वतंत्रता सेनानियों मरुधु बंधुओं को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News