JP Nadda Himachal Visit: कल से हिमाचल दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, जानें दो दिवसीय कार्यक्रम की पूरी डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2022 - 05:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा शुक्रवार से हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां वे एक रोड शो सहित कई सार्वजनिक और सांगठनिक काय्रक्रमों में शिरकत करेंगे। इस महीने नड्डा का यह दूसरा हिमाचल दौरा होगा। यह जानकारी भाजपा के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी ने एक बयान में दी।

11.30 बजे रोड शो करेंगे
उन्होंने बताया कि नड्डा 22 और 23 अप्रैल को कांगड़ा जिले में रहेंगे। बलूनी के मुताबिक नड्डा शुक्रवार को कांगड़ा के नगरोटा बगवां बाजार में पूर्वांह्न 11.30 बजे रोड शो करेंगे और इसके बाद वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वह मां चामुंडा माता मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

धर्मशाला में बैठक में लेंगे भाग 
भाजपा नेता ने बताया कि नड्डा अगले दिन धर्मशाला में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की एक बैठक में भाग लेंगे और इसके बाद मां ब्रजेश्वरी माता के दर्शन करेंगे। नड्डा ने इससे पहले नौ से 11 अप्रैल तक अपने गृह राज्य का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने शिमला और बिलासपुर का दौरा किया था। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News