पंच परमेश्वर सम्मेलन में बोले जेपी नड्डा- कश्मीर से धारा 370 को हटाया, हमने जो कहा वो करके दिखाया

punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2022 - 01:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के रामलीला मैदान में पंच परमेश्वर सम्मेलन में भाग लिया। नड्डा ने अपने संबोधन में बीजेपी पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि हमने जा कहा वह करके दिखाया। बीजेपी ने कहा था कि दोबरा सत्ता में आने पर हम कश्मीर से धारा 370 को हटाएंगे और हमने इसे करके भी दिखाया। पीएम मोदी की इच्छा शक्ति से धारा 370 को खत्म किया गया।

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के लक्ष्य को साकार किया। भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जिसने 1951-52 में कहा था कि एक देश में 'दो निशान, दो विधान, दो विधान' नहीं होंगे। हम 1950 के दशक में भारतीय जनसंघ के रूप में उत्पन्न हुए। जेपी नड्डा ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कई दलों की विचारधारा और कार्यशैली बदल गई। समाजवादी समाजवादी नहीं रहे, कम्युनिस्ट कम्युनिस्ट नहीं रहे और कांग्रेस राष्ट्रीय या कांग्रेस नहीं रही; यह अब भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News