मेघालय में विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी को बड़ा झटका, दो विधायकों ने थामा एनपीपी का दामन

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 08:07 PM (IST)

 

 

नेशनल डेस्क: मेघालय में विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को विधानसभा चुनाव से पहले झटका लगा, क्योंकि उसके दो विधायक बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ एनपीपी में शामिल हो गए। उत्तरी गारो हिल्स जिले में मेंदीपाथर के विधायक मार्थन संगमा और पश्चिम गारो हिल्स जिले में टिकरीकिल्ला का प्रतिनिधित्व करने वाले जिम्मी डी. संगमा ने सत्तारूढ़ खेमे में जाने से पहले विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।

दोनों विधायकों ने पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जीता था,लेकिन वह कांग्रेस का दामन छोड़ टीएमसी में शामिल होने वाले 12 विधायकों में शामिल थे। इससे टीएमसी मुख्य विपक्षी दल बन गई थी। मौसिनराम के टीएमसी विधायक एच. एम. शांगपिलयांग दिसंबर में भाजपा में शामिल हो गए।

दो और विधायकों के टीएमसी छोड़ने के बाद, 60 सदस्यीय सदन में पार्टी की ताकत घटकर नौ रह गई। दोनों विधायकों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “उनका शामिल होना हमारी विकास गाथा का संकेत है। हम बेहतर मेघालय के लिए काम करना जारी रखेंगे।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News