इंजीनियरिंग फील्ड में करियर बनाने का सुनहरा मौका, 400 ट्रेनी पदों पर निकली भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 05:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क. अगर आप इंजीनियरिंग फील्ड में नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने इंजीनियर और सुपरवाइजर ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार BHEL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bhel.com/recruitment पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


पदों की संख्या और विभाग

BHEL ने इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी के कुल 400 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें 150 पद इंजीनियर ट्रेनी और 250 पद सुपरवाइजर ट्रेनी के लिए हैं। यह भर्ती मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, केमिकल और अन्य विभागों में की जाएगी।


आवेदन की तिथि

इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन करना होगा।

आयु सीमा और छूट

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग (SC/ST, OBC, EWS) के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इस छूट के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

योग्यता

इंजीनियर ट्रेनी पद के लिए: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में फुल टाइम बैचलर डिग्री या पाँच वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।
सुपरवाइजर ट्रेनी पद के लिए: उम्मीदवारों के पास फुल टाइम डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए।


चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) द्वारा किया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को BHEL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए।

आवेदन शुल्क

सामान्य (UR), OBC, EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 795 रुपये देना होगा। वहीं SC/ST, PWD और पूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 295 रुपये देना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News