डेंगू से बचाव के लिए अब जेएमसी ने अपनाया यह तरीका

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 07:33 PM (IST)

जम्मू: जम्मू नगर निगम ने डेंगू से बचाव के लिए अब फागिंग का रास्ता अपनाया है। जम्मू शहर में जेएमसी क्षेत्र के आधार पर स्प्रे करेगी। हांलाकि इससे पहले भी निगम ने कई बार शहर में स्प्रे कर चुका है। पिछले कुछ दिनों से जम्मू में डेंगू का खतरा बढ़ गया है। मच्छरों से होने वाली बिमारियों से निपटने के लिए जेएमसी ने फागिंग करने का निर्णय लिया है।


जम्मू नगर निगम की तरफ से जारी एक नोटिस में कह गया है कि शाम के समय बजुर्ग और वे लोग जिन्हें धूएं से एलर्जी है, वे बाहर न निकलें ताकि फॉग के समय उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। किन किन क्षेत्रों में कब कब स्प्रे किया जाएगा इस बारे में सूचना भी जारी की गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News