जयललिता ने वजन कम करने की सर्जरी के लिए हामी नहीं भरी थी: चिकित्सक

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 07:12 PM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन की जांच कर रही एक सदस्यीय समिति के समक्ष अपना बयान दर्ज कराते हुए एक चिकित्सक ने कहा कि अन्नाद्रमुक नेता तबीयत में सुधार के लिए वजन कम करने के खिलाफ थीं।

एक शीर्ष अस्पताल में मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जयाश्री गोपाल ने पूछताछ के दौरान समिति को बताया कि जयललिता ने सर्जरी के जरिये वजन कम करने के लिए हामी भरने से इनकार कर दिया था। उनके मुताबिक दिवंगत मुख्यमंत्री खानपान में कमी के जरिये वजन घटाना चाहती थीं।

PunjabKesari

चिकित्सक से पूछताछ करने वाले जयललिता की सहयोगी वी के शशिकला के वकील एन राजा सेंतूर पंडियन ने कहा कि स्वास्थ्य में सुधार के लिए यह परामर्श दिया गया था। वकील ने चिकित्सक के हवाले से कहा, “चिकित्सक ने जयललिता को सुझाव दिया था कि वजन कम करने की सर्जरी से उनका चलना-फिरना आसान हो जाएगा और थायरॉयड जैसी बीमारियों पर काबू पाने में मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा, “इस पर जयललिता ने कहा था कि वह खानपान में कमी के जरिये वजन घटाने की कोशिश करेंगी।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News