जयललिता को याद कर छलके मंत्रियों के आंसू, विधानसभा में दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2017 - 03:17 PM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा में मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और द्रमुक नेता एम के स्टालिन समेत अन्य सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री तथा अन्नाद्रमुक महासचिव जयललिता को आज श्रद्धांजलि दी। पन्नीरसेल्वम, स्टालिन और अन्य सदस्यों ने जैसे ही जयललिता के ‘शानदार’ करियर को याद किया तो कुछ मंत्री और विधायक भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े। जयललिता का दिल का दौरा पडऩे से गत वर्ष पांच दिसंबर को निधन हो गया था। वह 75 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही थीं।  

पन्नीरसेल्वम ने एक प्रस्ताव पेश करते हुए अपने भाषण में पांच दिसंबर को ‘तमिलनाडु के लिए काला दिन’ बताया। उन्होंने जयललिता के राजनीतिक करियर को याद किया। वह वर्ष 1983 में अपने राजनीतिक गुरू और अन्नाद्रमुक संस्थापक एमजी रामचंद्रन के कहने पर राजनीति में आई थीं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News