मुश्किल में ''जवान'' की एक्ट्रेस, भगवान राम का अपमान करने के आरोप में केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2024 - 07:49 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अभिनेत्री नयनतारा की हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘अन्नपूर्णी' के कुछ दृश्यों से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए दो दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनके और फिल्म से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ यहां अलग-अलग शिकायतें दायर की हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म ‘नेटफ्लिक्स' से हटा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि शिकायतों में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में भगवान राम के बारे में विवादास्पद टिप्पणियां की गई हैं और ‘लव जिहाद' को बढ़ावा दिया गया है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो दिन पहले पश्चिमी उपनगर के ओशीवारा पुलिस थाने में एक शिकायत दी, और इस सिलसिले में जांच जारी है।'' अधिकारी ने बताया कि एक और शिकायत दक्षिण मुंबई के लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस थाने में हिंदू आईटी सेल के संस्थापक रमेश सोलंकी ने दी है।

धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
सोलंकी की शिकायत के अनुसार, फिल्म में भगवान राम को नीचा दिखाया गया है और हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए इसे इरादतन रिलीज किया गया। उन्होंने फिल्म के कुछ दृश्यों का भी उल्लेख किया,जिन्हें उन्होंने धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला बताया। शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के आखिरी दृश्य में मंदिर के एक पुजारी की बेटी को दिखाया गया है, जो बिरयानी बनाने से पहले हिजाब पहनकर नमाज अदा कर रही है। यह किरदार नयनतारा ने निभाया है।

ये है पूरा विवाद
एक और सीन में, नयनतारा द्वारा निभाये गए किरदार का मित्र फरहान मांस काटने के लिए उसे सहमत करते नजर आता है और कहता है कि भगवान राम एवं माता सीता ने भी मांस खाया था। शिकायत में एक और दृश्य का उल्लेख किया गया है, जिसमें नयनतारा मंदिर ना जाकर ‘इफ्तार' के लिए फरहान के घर जाती है।

सोलंकी ने अपनी शिकायत में यह मांग की है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने और ‘लव जिहाद' को बढ़ावा देने को लेकर नयनतारा, निर्देशक नीलेश कृष्णा और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। मुस्लिम पुरुषों द्वारा हिंदू महिलाओं को इस्लाम में धर्मांतरित कराने की कोशिशों के लिए दक्षिणपंथी समूह और कार्यकर्ता ‘लव जिहाद' शब्दावली का इस्तेमाल करते हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें अभिनेत्री और अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत मिली है।'' उन्होंने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता अब तक पुलिस थाने नहीं आए हैं। हम पुलिस के समक्ष उनके उपस्थित होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम आगे की कार्रवाई कर सकें।''

सोलंकी ने सोशल मीडिया पर ‘जी स्टूडियो' का नौ जनवरी का एक पत्र भी पोस्ट किया, जिसमें स्टूडियो ने हिंदु समुदाय की भावनाओं को पहुंची ठेस के लिए माफी मांगी है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को संबोधित पत्र में, फिल्म के सह- निर्माता जी स्टूडियो ने कहा कि वह इसे (दृश्यों को) संपादित किये जाने तक फिल्म को प्लेटफार्म से हटाने के लिए ‘नेटफ्लिक्स' के संपर्क में हैं। फिल्म को हटाने का प्लेटफार्म का फैसला फिल्म जगत में कई लोगों को पसंद नहीं आया है, जिन्होंने कुछ संगठनों के दबाव में झुकने के लिए प्रसारणकर्ता की आलोचना की है।

अभिनेत्री पार्वती थिरूवतु ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘‘एक खतरनाक उदाहरण स्थापित किया जा रहा है।'' अभिनेता सिद्धार्थ ने नेटफ्लिक्स से फिल्म को हटाये जाने की आलोचना की। उन्होंने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘कट्टरता जीत गई, रचनात्मकता हार गई। बहुसंख्यकवादी धौंस के आगे झुकने के लिए नेटफ्लिक्स-इंडिया को शर्म आनी चाहिए।'' निर्माता ओनीर ने फिल्म के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पुलिस की आलोचना करते हुए ‘एक्स' पर किये पोस्ट में कहा, ‘‘हम कहां जा रहे हैं...कोई मतलब नहीं बनता। क्या शर्मनाक स्थिति है।''


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News