कश्मीर में इस साल अबतक 62 आतंकवादियों को ढेर किया गया: IG
punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 01:07 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों ने अलग अलग मठभेड़ों में इस साल अबतक 62 आतंकवादियों को ढेर किया है जिनमें 15 विदेशी दहशतगर्द थे। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए 62 आतंकवादियों में से 39 लश्कर-ए-तैयबा से थे और 15 जैश-ए-मोहम्मद के थे।
उन्होंने ट्विटर पर बताया कि इसके अलावा हिज़्बुल मुजाहीन के छह व अल बद्र के दो दहशतगर्दों को भी ढेर किया गया है। घाटी के पुलिस प्रमुख ने कहा कि 62 में से 47 आतंकवादी स्थानीय जबकि 15 विदेशी थे।