सामने आई अमरनाथ यात्रा पर आंतकी हमले की तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 11:25 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार रात अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि कई घायल हो गए हैं। इस हमले की तस्वीरे सामने आई है। PunjabKesari
हमला तब हुआ जब अमरनाथ यात्रियों से भरी एक बस बालटाल से मीर बाजार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान आतंकियों ने बस पर फायरिंग शुरू कर दी। PunjabKesari
 जब पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की तो आतंकवादी अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए फरार हो गए। घटना के वक्त यात्र्ाियों को लेकर जा रही बस राजमार्ग पर थी।  PunjabKesari
अब बड़ा सवाल यह है कि श्रद्धालुओं को निशाना बनाने में आतंकी कैसे सफल रहे। इतना ही नहीं, केंद्र सरकार की ओर से इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।PunjabKesari
अमरनाथ यात्रियों पर इससे पहले 1 अगस्त 2000 को बड़ा हमला हुआ था, जिसमें 30 लोग मारे गए थे जबकि और 60 से ज्यादा घायल हुए थे। 
PunjabKesari
हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी सहित सभी नेताओं ने निंदा की है। पीएम ने कहा कि इस तरह के कायराना हमलों के सामने देश झुकेगा नहीं। वहीं सोनिया ने कहा कि शिवभक्‍तों पर हमला मानवता के खिलाफ है। 
PunjabKesari
आपको ये बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरे को लेकर आगाह किया था। पिछले साल हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से ही घाटी में हालात खराब हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News