जम्मू-कश्मीरः राजौरी में एनकाउंटर के दौरान सेना का डॉग शहीद, आतंकवादियों का पीछा करते समय गोली लगने से गई जान
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 07:54 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का कुत्ता शहीद हो गया। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना के केंट 21 आर्मी डॉग यूनिट की छह वर्षीय लैब्राडोर ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन के दौरान अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए जान दे दी। केंट राजौरी में भाग रहे आतंकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा था। इस दौरान आतंकवादियों ने केंट पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। एक गोली केंट को आकर लगी और वह नीचे गिर गई। इलाज के दौरान उसकी जान चली गई।
J&K | Rajouri encounter | Indian Army dog Kent, a six-year-old female labrador of the 21 Army Dog Unit laid down her life while shielding its handler during the operation in J&K. Kent was leading a column of soldiers on the trail of fleeing terrorists. It came down under heavy… https://t.co/I2haH34pbO pic.twitter.com/mSGyhbWt8q
— ANI (@ANI) September 12, 2023
इससे पहले राजौरी में आतंकवादियों के साथ शुरू हुए एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया, जबकि SPO समेत तीन जवान घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इस एनकाउंटर में सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी के नारला गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने कहा कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान समूह (एसओजी) मुठभेड़ स्थल पर डटे हैं तथा विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है। पहले के जारी अपडेट के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि शुरूआती गोलीबारी में एक जवान घायल हुआ है, जबकि आतंकवादियों को मार गिराने के लिए मुठभेड़ स्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना कर दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम को पटराडा इलाके के वनक्षेत्र में एक तलाशी व घेराबंदी अभियान शुरू किया था और दो लोगों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए कुछ गोलियां भी चलाई थी। उन्होंने बताया कि दोनों संदिग्ध अंधेरे और घने जंगलों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन पीठ पर टांगने वाला अपना बैग वहीं छोड़ गए, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा जब्त कर लिया गया।
अधिकारी के मुताबिक, उसमें से कुछ कपड़े और कुछ अन्य सामग्रियां बरामद की गयी हैं। अधिकारियों ने बताया कि फरार आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बम्बेल और नारला सहित आसपास के इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आखिरी खबर मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी।