जयपुर में ओमीक्रोन के चार और मरीज मिले, केन्या से हाल में लौटी 39 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 05:25 PM (IST)

जयपुर: भारत में ओमीक्रोन के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। बता दें कि जयपुर में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के चार और मरीज मिले हैं जिनमें से एक विदेशी नागरिक का दिल्ली में उपचार चल रहा है। यहां के सरकारी एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर भंडारी ने इसकी पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि जीनोम सीक्वेंस में चार लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

 बता दें कि देश में मंगलवार शाम तक 21 नए संक्रमितों के साथ राज्य में उपाचाराधीन रोगियों की संख्या 217 थी।  वहीं,  केन्या से हाल में लौटीं 39 वर्षीय एक महिला के नमूने में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि होने के बाद आंध्र प्रदेश में बुधवार को इस स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर दो हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। 

महिला स्वस्थ है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में संस्थानिक पृथक-वास में है। हालांकि, महिला के परिवार के छह सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन संक्रमण का यह दूसरा मामला है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News