भारत में लॉन्च हुई वजन घटाने की दवा Mounjaro, ऑफिशियल रूप से मिलेगी अब, खर्च सिर्फ इतना

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 04:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका की मशहूर दवा निर्माता कंपनी Eli Lilly ने भारत में वजन घटाने की दवा Mounjaro लॉन्च कर दी है। यह दवा पहले से ही अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय देशों में काफी पॉपुलर है। अब भारत में भी इसकी उपलब्धता से मोटापा और टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

कैसे काम करती है Mounjaro?

इस दवा का रासायनिक नाम Tirzepatide है। यह इंजेक्शन के रूप में दी जाती है और इसे हफ्ते में सिर्फ एक बार लेना होता है। भारतीय Central Drugs Standard Control Organization (CDSCO) ने इस दवा को 16 जून 2024 को मंजूरी दी थी।

कितनी है कीमत?

भारत में इस दवा की कीमत काफी सस्ती रखी गई है:

  • 2.5 मिलीग्राम डोज: ₹3,500

  • 5 मिलीग्राम डोज: ₹4,375

अगर मरीज को एक महीने के लिए 2.5mg डोज के चार इंजेक्शन लेने हों, तो उसकी कीमत लगभग ₹14,000 होगी। जबकि यही इलाज ब्रिटेन में ₹23,000-₹25,000 तक का होता है।

क्लिनिकल ट्रायल में दमदार रिजल्ट

कंपनी द्वारा किए गए ट्रायल्स में Mounjaro ने शानदार नतीजे दिखाए:

  • 5mg डोज लेने वाले मरीजों ने औसतन 21.8 किलोग्राम वजन घटाया

  • न्यूनतम डोज पर भी 15.4 किलोग्राम तक वजन कम हुआ

इन नतीजों से साफ है कि अगर डायट और एक्सरसाइज के साथ इस दवा को लिया जाए, तो वजन घटाने में जबरदस्त फायदा हो सकता है।

भारत में क्यों है इसकी ज़रूरत?

भारत में मोटापा और डायबिटीज एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बन चुके हैं।

  • करीब 10.1 करोड़ लोग डायबिटीज से ग्रसित हैं

  • आधे से ज्यादा को पूरा इलाज नहीं मिल पाता

  • मोटापा करीब 200 बीमारियों की जड़ है जैसे हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज, स्लीप डिसऑर्डर आदि

Mounjaro से इन सभी समस्याओं के प्रबंधन में मदद मिलने की उम्मीद है।

अब भारत में मिलेगा ऑफिशियल रूप से

पहले कुछ मरीजों ने Mounjaro को विदेश से मंगवाना शुरू किया था, लेकिन अब यह दवा भारतीय बाजार में ऑफिशियली उपलब्ध है। इससे लोग बिना झंझट इसे सीधे भारत में ही खरीद पाएंगे।

बिना डॉक्टर की सलाह पर न करें उपयोग

AIIMS दिल्ली के एंडोक्राइनोलॉजी प्रमुख डॉ. निखिल टंडन का कहना है कि ऐसी दवाओं का बिना डॉक्टरी सलाह उपयोग खतरनाक हो सकता है। वजन घटाना तो संभव है, लेकिन अगर इंजेक्शन का सही तरीके से उपयोग न हो तो ये दवा साइड इफेक्ट्स भी दे सकती है। इसलिए डॉक्टर की निगरानी जरूरी है।

लिली इंडिया की प्रतिबद्धता

लिली इंडिया के अध्यक्ष विंसलो टकर ने कहा कि भारत में मोटापा और टाइप-2 डायबिटीज एक बड़ी चुनौती हैं और कंपनी सरकार तथा हेल्थ सेक्टर के साथ मिलकर इन बीमारियों को कंट्रोल करने की दिशा में काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News