पिता की आंखों के सामने एक साथ उठी बेटे और बेटी की अर्थी, घर में मची चीख पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 10:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क। जयपुर के नाहरगढ़ रोड पर सोमवार रात हुए हिट एंड रन हादसे में दो लोगों की मौत के बाद मंगलवार सुबह एक और व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में मारे गए वीरेंद्र सिंह शास्त्री नगर, अग्रसेन नगर और महेश नगर के निवासी थे। उनकी बहन ममता कंवर की भी एक दिन पहले ही मौत हो चुकी थी जिससे परिवार में गहरा दुख छा गया है।
परिवार पर दुखों का पहाड़
वीरेंद्र सिंह और ममता कंवर की मौत के बाद उनके पिता रामेश्वर सिंह ने निर्णय लिया कि दोनों की अंतिम यात्रा एक साथ निकाली जाएगी। जब दोनों के शव घर पहुंचे तो घर में चीख-पुकार मच गई और सभी परिवार के सदस्य रोते-रोते बेहाल थे। यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
हादसे के बाद दोनों का अंतिम संस्कार एक ही श्मशान घाट में किया गया जिससे शोक में डूबे परिवार के लोग भी भावुक हो गए। वीरेंद्र सिंह के पिता रामेश्वर सिंह राजस्थान पुलिस से रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं और वीरेंद्र के दो बच्चे हैं— 17 वर्षीय बेटी देवांशी और 16 वर्षीय बेटा जयवर्धन। ममता के एक बेटा है जो सीए की पढ़ाई कर रहा है। इस हादसे ने पूरे परिवार को दुखों के पहाड़ तले दबा दिया है।
Cost of innocent people's lives in India is ZERO.
— Prasun Jain (@PrasunJain12) April 9, 2025
Careless driving and Local Police Corruption Nexus.#HitAndRun #jaipuraccident #Jaipur #congress #Accident #oldrajindernagar #orn pic.twitter.com/JpuB6oKynl
हादसा और कार चालक की फरारी
बता दें कि यह हादसा सोमवार रात करीब 9:30 बजे नाहरगढ़ थाने के पास हुआ। तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। मृतक वीरेंद्र के अलावा ममता की भी एक दिन पहले मौत हो चुकी थी जिससे परिवार में और भी गहरा शोक था। कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों और कई दोपहिया वाहनों को भी अपनी चपेट में लिया जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
गुस्साए लोगों ने किया थाने का घेराव
घटनास्थल पर सैकड़ों लोग जुट गए और तेज रफ्तार में गाड़ियां दौड़ाने को लेकर गुस्से का इजहार किया। इस दौरान पुलिस कार को थाने ला रही थी तब भीड़ ने कार में तोड़-फोड़ कर दी। गुस्साए लोगों को शांत करने के लिए आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाना पड़ा।
वहीं गुस्साए लोगों ने नाहरगढ़ थाने का घेराव किया और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए मृतक के परिवार को आर्थिक मदद देने और आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कार चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की भी मांग की।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने अब तक इस मामले में कुछ सुराग जुटाए हैं और फरार कार चालक की तलाश जारी है। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है और जांच तेज कर दी है।