Most Liked Tweets OF PM Modi: X पर भी किंग बने PM मोदी, ये 8 ट्वीट हुए सबसे ज्यादा वायरल, इस ट्वीट ने तोड़े रिकॉर्ड
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 03:11 PM (IST)
Most Liked Tweets OF PM Modi: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) ने हाल ही में नया फीचर रोल आउट किया है, जिसमें हर महीने किसी देश में सबसे ज्यादा पसंद किए गए ट्वीट की लिस्ट दिखाई देती है। यहां भी पीएम मोदी का जलवा बरकरार है। देश और दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय पॉलिटिकल पर्सनैलिटी में शामिल पीएम नरेन्द्र मोदी के ट्वीटर भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए गए हैं। ट्विटर ने पिछले 30 दिनों में सबसे ज्यादा पसंद किए गए ट्वीट्स की लिस्ट जारी कि है, जिसमें टॉप-10 में से 8 ट्वीट पीएम मोदी ने किए हैं। देश के किसी और नेता के ट्वीट इस लिस्ट में शामिल नहीं है।
<
X (Twitter) now shows the most liked Tweets in a country over the past month. In India, PM @narendramodi rules the list — 8 of the top 10 most liked Tweets are his.
— DD News (@DDNewslive) December 19, 2025
No other politician features in the top 10, highlighting his unmatched digital reach and influence.@PMOIndia… pic.twitter.com/9ZxXlYc5TX
>
सबसे ज्यादा पसंद किया गया ट्वीट
X के पिछले 30 दिनों में भारत में पसंद किए गए ट्वीट में से रूसी राष्ट्रपति पुतिन को पीएम मोदी द्वारा रूसी भाषा में लिखे गीता की प्रति देने वाले ट्वीट को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। इस ट्वीट को करीब 23 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। इस ट्वीट की रीच 6.7 मिलियन तक रही है और इसे करीब 29 हजार लोगों ने रीट्वीट किया है।
X ने हाल ही में मंथली सबसे ज्यादा पसंद किए गए ट्वीट की जानकारी देने वाला फीचर शुरू किया है। यह फीचर यूजर्स को उस देश में सबसे ज्यादा पसंद किए गए ट्वीट को दिखाता है। गौर करने वाली बात है कि पिछले 30 दिनों में सबसे ज्यादा पसंद किए गए 10 ट्वीट में से 8 ट्वीट पीएम मोदी द्वारा किए गए हैं।
एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हर साल सबसे ज्यादा पसंद किए गए ट्वीट की लिस्ट जारी की जाती है। पिछले साल में विराट कोहली, पीएम मोदी, टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले ट्वीट को भारतीय यूजर्स ने सबसे ज्यादा पसंद किए थे। सोशल मीडिया कंपनी ने फिलहाल 2025 में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ट्वीट की लिस्ट जारी नहीं की है। इसे संभवतः अगले महीने जारी किया जाएगा, जिसमें इस साल सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ट्वीट की जानकारी मिलेगी।
