कैमरे में कैद हुआ मौत का लाईव VIDEO
punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2016 - 05:42 PM (IST)

इंदौर (कीर्ति राजेश चौरसिया): जबलपुर में मौत की छलांग लगाने वाला एक खौफनाफ वीडियो सामने आया है। इस लाइव विडियो में एक युवक तिलवारा पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगाते दिखाई दे रहा है। जब ये युवक सुसाइड पॉइंट बन चुके तिलवारा पुल के ऊपर नर्मदा नदी की तरफ नीचे पैर लटका कर बैठा था तभी नर्मदा दर्शन करने आए लोगो की नजर पुल पर बैठे युवक पर पड़ी। लोगो ने युवक की हरकत देख नीचे से उसे आवाज लगा कर उसे रोकना चाहा, लेकिन खुदकुशी का भूत सवार होने के कारण युवक ने लोगों की आवाज को अनसुना कर दिया।
इसी दौरान नर्मदा दर्शन करने आए लोगो में से किसी एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे से युवक का तिलवारा पुल से नर्मदा में कूदते हुए वीडियो बना लिया। हैरानी की बात तो ये है कि इस दौरान पुल से मोटर साईकिल से लेकर सवारियां ले जा रही बसों की लगातार आवा-जाही होती रही लेकिन किसी ने भी युवक की हरकतें देख उसे रोकने की कोशिश नही की। युवक के छलांग लगाते ही घाट पर अफरा तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब युवक की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों की माने तो सुसाइड पॉइंट बन चुके तिलवारा पुल से पिछले साल 12 लोगो ने इसी तरह पुल से कूद कर मौत के गले लगाया था।