घर में घुसकर महिला को किया निर्वस्त्र, जबरदस्ती बनाए शारीरिक संबंध और फिर वायरल कर दिया नग्न Video, जब आई चीखों की आवाज़ तो...
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 11:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क। बांग्लादेश के कोमिला जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ केवल 35 हज़ार टका (बांग्लादेशी मुद्रा) की उधारी को लेकर एक हिंदू महिला के साथ जो कुछ हुआ उसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। घर में घुसकर व्यक्ति ने पहले महिला को निर्वस्त्र किया फिर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। महिला की चीखें जब पड़ोसियों तक पहुँचीं तो वे दौड़कर मौके पर पहुँचे। आइए बताते हैं आपको पूरा घटनाक्रम।
खालिदा ज़िया की पार्टी से जुड़ा नेता निकला आरोपी
घटना का मुख्य आरोपी फजर अली है जो खुद को खालिदा ज़िया की बीएनपी (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) से जुड़ा नेता बताता है। पीड़ित महिला के परिवार ने कुछ समय पहले फजर अली से 35 हज़ार टका उधार लिए थे जिसकी वापसी की तारीख निकल चुकी थी। इसी बात को लेकर फजर अली गुस्से में था।
यह भी पढ़ें: IMD Alert: हो जाएं सावधान! अगले 6 दिनों तक होगी भारी बारिश, इन 22 जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी
घटना बीते गुरुवार रात की है जब पीड़िता अपने घर में अपनी छोटी बेटी के साथ अकेली थी और परिवार के बाकी सदस्य बाहर गए हुए थे। रात करीब 11 बजे फजर अली उनके घर पहुँचा। उसने घर का दरवाज़ा खटखटाया लेकिन महिला ने डर के कारण दरवाज़ा खोलने से इनकार कर दिया। यह बात आरोपी को नागवार गुज़री। उसने दरवाज़े को ज़ोर से धक्का मारकर तोड़ डाला और घर के अंदर घुस गया।
घर में घुसकर महिला के कपड़े फाड़े और किया बलात्कार
घर के अंदर घुसते ही फजर अली ने महिला के कपड़े उतार दिए और फिर ज़बरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया। महिला की चीखें जब पड़ोसियों तक पहुँचीं तो वे दौड़कर मौके पर पहुँचे। वहाँ उन्होंने महिला और आरोपी को आपत्तिजनक हालत में देखा। इसी दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया लेकिन शुरुआत में असलियत किसी को नहीं पता थी।
यह भी पढ़ें: Bank Holidays In July: इस महीने 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम से पहले देख लें पूरी छुट्टियों की लिस्ट
भीड़ ने पहले पीड़िता को पीटा, फिर सच्चाई जानने पर भड़की
पहले तो भीड़ ने महिला को ही दोषी मान लिया और उसे पीटने लगी लेकिन जैसे ही महिला ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई तो सच्चाई सबके सामने आ गई। गुस्साई भीड़ का रुख अब आरोपी की तरफ हो गया। फजर अली को मौके पर ही पीटा गया लेकिन वह किसी तरह वहाँ से भाग निकला।
पहले वह कोमिला के एक अस्पताल में भर्ती हुआ फिर वहाँ से भागकर राजधानी ढाका पहुँच गया लेकिन पुलिस ने भी हार नहीं मानी लोकेशन ट्रेस कर उसे ढाका से गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: भारत के सबसे महंगे रिहायशी इलाके: यहाँ घर खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं, चाहे सैलरी कितनी भी हो!
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो चुका है। इसके बाद कोमिला समेत बांग्लादेश के कई हिस्सों में हिंदू समुदाय सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहा है। लोगों की मांग है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए।
इस घटना के बाद पुलिस भी हरकत में आई। अब तक कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें बलात्कार का मुख्य आरोपी फजर अली और घटना का वीडियो बनाने वाले चार युवक शामिल हैं। सभी से पूछताछ जारी है। इस घटना ने बांग्लादेश में महिलाओं की सुरक्षा और अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।