पहले चप्पल से पीटा फिर चप्पल से कर दी धुलाई... महिला की दबंगई का हैरान करने वाला Video वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 09:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक महिला की दबंगई का बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ बीच रास्ते में एक महिला ने न केवल एक ऑटो चालक के कपड़े फाड़े बल्कि उसे चप्पल से बेरहमी से पीटा भी। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हैं। वीडियो में महिला को लगातार चिल्लाते और गुस्से में ऑटो चालक की पिटाई करते देखा जा सकता है।
साड़ी फटने पर भड़की महिला, ऑटो चालक बना शिकार
यह मामला बदायूं जिले के हजरतपुर थाना क्षेत्र के एक कस्बे का है। बताया जा रहा है कि महिला की साड़ी सड़क पर खड़े ऑटो में फँस गई थी जिसे निकालने के चक्कर में साड़ी थोड़ी सी फट गई। इसी बात पर महिला को इतना गुस्सा आया कि उसने ऑटो चालक को गालियाँ देना शुरू कर दिया। जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने चप्पल निकाल कर रिक्शा चालक की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान महिला ने रिक्शा चालक की शर्ट भी फाड़ दी।
बदायूं
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) June 30, 2025
दबंग महिला ने जमकर मचाया तांडव ऑटो चालक को चप्पलों से जमकर पीटा,कपड़े भी फाड़े
खड़े ऑटो में साड़ी फंसने से भड़की महिला ने रिक्शा चालक जमकर पिटाई की
वायरल वीडियो होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान पीड़ित की तहरीर पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हजरतपुर के कस्वे की घटना pic.twitter.com/OwyOdAN1qY
बीच बचाव की जगह तमाशा देखते रहे लोग, पुलिस ने लिया संज्ञान
वायरल हो रहे वीडियो में महिला रिक्शा चालक के बाल पकड़ कर उसे चप्पल से मारते हुए दिखाई दे रही है। इसके साथ ही महिला लगातार उसे गालियाँ भी देती नज़र आ रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव करने की बजाय खड़े होकर तमाशा देखते रहे।
हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। पुलिस ने पीड़ित ऑटो चालक की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना सार्वजनिक स्थानों पर हिंसा और दबंगई के बढ़ते मामलों पर चिंता पैदा करती है जहाँ लोग कानून को अपने हाथ में लेने से नहीं हिचकते।