कोर्ट रूम नहीं, बार टेबल! हाईकोर्ट की सुनवाई में वकील साहब बीयर मग के साथ कैमरे में हुए कैद, अवमानना केस दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 11:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अहमदाबाद से सामने आई एक हैरान कर देने वाली घटना ने देश की न्यायिक गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब पूरा देश डिजिटल न्याय प्रणाली को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, ऐसे में गुजरात हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता भास्कर तन्ना का बीयर मग लेकर शामिल होना न केवल चौंकाने वाला था, बल्कि कोर्ट की गरिमा को गहरे झटके देने वाला दृश्य बन गया।
गुजरात हाईकोर्ट ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए अधिवक्ता के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए अवमानना की कार्रवाई शुरू कर दी है। वायरल वीडियो क्लिप, जो 26 जून की सुनवाई के दौरान की है, सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। इसमें भास्कर तन्ना न सिर्फ कैमरे पर दिखाई दे रहे हैं, बल्कि एक बीयर मग पकड़कर फोन पर बातचीत करते नजर आते हैं — वो भी कोर्ट की कार्यवाही के बीच।
अदालत की कड़ी प्रतिक्रिया: "शर्मनाक और अनुचित व्यवहार"
हाईकोर्ट ने इस मामले में गहरी नाराज़गी जताते हुए कहा कि यह किसी वरिष्ठ अधिवक्ता से बिल्कुल भी अपेक्षित नहीं था। अदालत ने टिप्पणी की कि इस तरह के रवैये से न्यायिक प्रक्रिया की गरिमा और अन्य अधिवक्ताओं, विशेषकर जूनियर वकीलों के मनोबल पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।
इस गंभीर घटनाक्रम को देखते हुए अदालत ने भास्कर तन्ना की वर्चुअल उपस्थिति पर फिलहाल रोक लगा दी है। साथ ही उनकी “वरिष्ठ अधिवक्ता” की उपाधि पर पुनर्विचार करने का आदेश भी दिया गया है। मुख्य न्यायाधीश को निर्देशित किया गया है कि वे इस पर आवश्यक प्रशासनिक निर्णय लें।
भास्कर तन्ना कौन हैं?
भास्कर तन्ना गुजरात के प्रतिष्ठित वकीलों में गिने जाते हैं। पिछले चार दशकों से वह वकालत कर रहे हैं और उनकी कानून फर्म "तन्ना एसोसिएट्स" अहमदाबाद में जानी-मानी मानी जाती है। उनके अधीन कई नए वकीलों को प्रशिक्षण भी मिलता रहा है। ज्यूडिशरी सर्कल में उनका नाम आदर से लिया जाता रहा है — लेकिन यह हालिया मामला उनके लंबे करियर पर एक गहरी छाया डालता है। इस मामले पर फिलहाल गुजरात बार एसोसिएशन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, और न ही भास्कर तन्ना या उनकी टीम ने मीडिया को कोई प्रतिक्रिया दी है।
इससे पहले भी हुई थी शर्मनाक घटना
यह पहला मौका नहीं है जब गुजरात हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई को लेकर विवाद हुआ हो। इससे पहले एक व्यक्ति टॉयलेट सीट पर बैठकर सुनवाई में जुड़ गया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ और लोगों ने कोर्ट की "डिजिटल गरिमा" पर सवाल उठाए थे।