जम्मू कश्मीर पुलिस ने हिमपात में फंसे 34 पर्यटकों को बचाया, गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 10:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस ने हिमपात के कारण रायर और यारीखाह दुघपथरी रोड के बीच फंसे हुए 34 पर्यटकों को बचाया। पुलिस ने बफर्बारी के बीच खानसाहिब के शेन्नी पोरा इलाके में फंसी हुई एक गर्भवती महिला को सहायता प्रदान करते हुए उसे सुरक्षित रूप से अस्पताल में भर्ती कराया।

इससे पहले खानसाहिब पुलिस स्टेशन को एक फोन आया था कि अचानक हिमपात होने के कारण कुछ पर्यटक अपने वाहनों के साथ रायर में फंसें हुए हैं। जिसके बाद, पुलिस ने यारीखाह तक 34 पर्यटकों की सहायता की और उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराया। इस बीच, खानसाहिब पुलिस स्टेशन को एक फोन आया कि खानसाहिब के शेन्नी पोरा इलाके की एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई है और उसे तुरंत उप जिला अस्पताल खानसाहिब में स्थानांतरित करने की आवश्यकता है।

इसके बाद पुलिस ने हिमपात और फिसलन भरी सड़क होने के बावजूद एक टीम को वहां भेजा और उस महिला को सुरक्षित रूप से उप जिला अस्पताल खानसाहिब में भर्ती कराया। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों ने समय पर सहायता प्रदान करने के लिए पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News