Pahalgam Terror Attack: पुलिस हिरासत में खच्चर मालिक, महिला पर्यटक से पूछा था धर्म, फिर की बंदूकों की बात

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 06:12 AM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी, जिसमें एक खच्चर वाले को पर्यटकों से उनका धर्म पूछते हुए दिखाया गया था। इस तस्वीर के साथ यह दावा किया जा रहा था कि खच्चर वाले ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा था, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं।​

गांदरबल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को संदिग्ध खच्चर वाले को हिरासत में लिया है। संदिग्ध की पहचान अयाज अहमद जंगल पुत्र नबी जंगल निवासी गोहीपोरा रायजान गांदरबल के रूप में हुई है। वह थजवास ग्लेशियर सोनमर्ग में खच्चर की सेवाएं प्रदान करता है।​

पुलिस ने बताया कि महिला पर्यटक ने आरोप लगाया था कि संदिग्ध ने उनसे धर्म और अन्य व्यक्तिगत सवाल पूछे थे। महिला पर्यटक उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और 13 अप्रैल को अपने ग्रुप के साथ जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकली थीं। उनके ग्रुप में 20 लोग थे, और वे पहले वैष्णो देवी, फिर सोनमर्ग और श्रीनगर गए थे। 20 अप्रैल को उनका ग्रुप पहलगाम पहुंचा, जहां खच्चर वाले ने उन्हें खच्चर की सवारी कराई थी। महिला के अनुसार, उस दिन संदिग्ध ने बार-बार बंदूक और हिंदू धर्म का जिक्र किया और कोड भाषा में 'प्लान ए' और 'प्लान बी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। महिला को शक हुआ कि उस दिन कोई आतंकी हमला हो सकता है।​

गांदरबल पुलिस ने संदिग्ध से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News