पुलवामा में 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका: एनकाउंटर में 2 आतंकवादी ढेर

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 09:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो रही है। सुरक्षाबलों ने अब तक 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। इस बार मोर्चा बना है त्राल का घना जंगल, जहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इलाके में  3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, जिन्हें पकड़ने या मार गिराने के लिए सेना ने व्यापक ऑपरेशन शुरू कर दिया है। 

 कहां हो रही है मुठभेड़?
मुठभेड़ अवंतीपोरा के त्राल कस्बे के नादेर इलाके में चल रही है, जो घने जंगलों से घिरा हुआ है। यहां की भौगोलिक स्थिति आतंकियों को छिपने के लिए मुफीद बनाती है, लेकिन इस बार सुरक्षाबलों ने समय रहते पूरा जंगल घेर लिया।

कैसे हुआ ऑपरेशन शुरू?
सूत्रों के अनुसार, एक खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया गया। जैसे ही जवानों ने आतंकियों को ललकारा, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए मुठभेड़ शुरू की, जो अब भी जारी है।

48 घंटे में दूसरी मुठभेड़
यह मुठभेड़ पिछले 48 घंटों में पुलवामा क्षेत्र में दूसरी बार हो रही है। इससे पहले शोपियां जिले में हुई एक कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को मार गिराया गया था। इससे यह साफ है कि घाटी में आतंकी गतिविधियां एक बार फिर सक्रिय होती दिख रही हैं, जिन पर सुरक्षाबल लगातार शिकंजा कस रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News