Isuzu D-Max पिकअप इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, जल्द देगा दस्तक

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 12:19 PM (IST)

ऑटो डेस्क. ISUZU ने अपने D-Max पिकअप के इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा दिया है। Isuzu D-Max concept आधिकारिक तौर पर 27 मार्च को थाइलैंड में होने वाले Bangkok International Motor Show में डेब्यू करेगा। कंपनी इसे साल 2025 में यूरोप के बाजारों में लाॅन्च करेगी। इसके बाद इसे यूके, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड जैसे देशो में पेश किया जाएगा। ISUZU इसे भारतीय बाजार में लेकर आएगी या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 


डिजाइन

PunjabKesari
इस इलेक्ट्रिक पिकअप प्रोटोटाइप में कवर ग्रिल, LED DRLs के साथ ट्विन-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्रंट फॉग लैंप, रूफ रेल्स, नए डिजाइन के 6-स्पोक व्हील कवर और क्रोम ORVMs दिए गए हैं। वहीं लोडिंग बेड पर "EV Concept" की बैजिंग है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
ISUZU D-Max इलेक्ट्रिक पिकअप प्रोटोटाइप में 66.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दोनों एक्सल के लिए दो इलेक्ट्रिक मोटर है। इनमें फ्रंट इलेक्ट्रिक मोटर 54 बीएचपी का पावर और 108 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं रियर इलेक्ट्रिक मोटर 121 बीएचपी का पावर और 217 एनएम पैदा करता है। पावर आउटपुट के आधार पर यह बेस-स्पेक 1.9-लीटर डीजल वेरिएंट से अधिक पावफुल है। वहीं इसकी टॅाप स्पीड 130 किमी प्रति घंटा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News