ओला इलेक्ट्रिक के लिए शानदार रहा मार्च, कंपनी ने बेचे 53,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 10:55 AM (IST)

ऑटो डेस्क. ओला इलेक्ट्रिक ने मार्च महीने की रिपोर्ट जारी कर दी है। पिछले महीने कंपनी ने 53,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है। इसकी तुलना में पिछले साल मार्च में कंपनी 21,308 इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल किए थे। बताया जा रहा है कि पिछले महीने कंपनी की ओर से स्कूटर्स पर दी जा रही छूट भी बिक्री बढ़ाने में मददगार साबित हुई है। 

PunjabKesari


12 महीनों में सेल हुए 3.28 लाख स्कूटर

कंपनी ने सेल्स रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2023-24 के बिक्री आंकड़ों का भी खुलासा किया है। इस दौरान 3.28 लाख ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बिके हैं, जो वित्त वर्ष 2023 की 1.52 लाख की तुलना में रिकॉर्ड 115 प्रतिशत की सालाना वृद्धि को दर्शाता है। कंपनी ने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2024 में पूरे इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News