Israel-Hamas war में एडल्ट स्टार मिया खलीफा को बड़ा झटका, Video पोस्ट कर बुरी फंसी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2023 - 03:06 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: इजरायल और फिलिस्तीन का युद्ध पिछले पांच दिनों से लगातार जारी है। इस युद्ध में अब तक हज़ारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इजरायल और हमास आतंकी दोनों के बीच जारी युद्ध के बीच कुछ लोग इजरायल का समर्थन करते आए  तो कुछ फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे वहीं इस बीच एडल्ट स्टार मिया खलीफा भी इस युद्ध के बीच कुद पड़ी और फिलिस्तीन का जमकर समर्थन किया उन्होंने ट्विटर पर जमकर वीडियो अपलोड किए जिसके बाद अब उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी।  

दरअसल, मिया खलीफा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई पोस्ट शेयर किए जिसमें उसने फिलिस्तीनियों को फ्रीडम फाइटर कहा। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, "क्या कोई फिलिस्तीन में फ्रीडम फाइटर से कह सकता है कि वे अपने फोन पलटें और क्षैतिज फिल्म बनाएं।" 

भयावह ट्वीट है मिया खलीफा
मिया के इस पोस्ट पर Todd के रेडियो होस्ट ने बड़ी एक्शन लेते हुए उन्हें नौकरी से निकाल दिया। रेडियो होस्ट ने मिया के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, “यह बहुत ही भयावह ट्वीट है मिया खलीफा। बहुत नफरत भरा है ये। प्लीज आगे बढ़ें और एक बेहतर इंसान बनें। यह साफ दिख रहा है कि आप मृत्यु, बलात्कार, मारपीट और बंधक बनाए जाने को नजरअंदाज कर रही हैं। यह वाकई बहुत घृणित है।

मैं प्रार्थना करता हूं कि आप एक बेहतर इंसान बनें
उन्होंने पोस्ट में आगे कहा, "कोई भी शब्द आपकी अज्ञानता को स्पष्ट नहीं कर सकता है। इस ट्रेजेडी में हम इंसानों को एक साथ होना चाहिए। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप एक बेहतर इंसान बनें, लेकिन लग रहा है कि आपके लिए बहुत देर हो चुकी है।"
  
रेडियो होस्ट के इस पोस्ट के बाद मिया खलीफा का भी रिएक्शन आया। उन्होंने कहा, "फिलिस्तीन का सपोर्ट करने के चलते मैंने बिजनेस से जुड़े कई अवसर खो दिए, लेकिन इससे ज्यादा मुझे गुस्सा इस बात का है कि मैं एक Zionists के बिजनेस से जुड़ने जा रही थी। मैं बस ये क्लियर करना चाहती हूं कि यह स्टेटमेंट किसी भी तरह की हिंसा फैलाने के लिए मोटिवेट नहीं कर रहा है। मैंने सिर्फ फ्रीडम फाइटर्स के बारे में कहा, क्योंकि फिलिस्तीनी नागरिक हर दिन आजादी के लिए लड़ाई कर रहे हैं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News