ईरान ने जब्त पोत पर सवार 12 में से 9 भारतीयों को किया रिहा

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 05:48 AM (IST)

नई दिल्लीः ईरान ने जुलाई के शुरू में पकड़े गए पोत ‘एमटी रिआह' पर सवार 12 भारतीयों में से नौ को रिहा कर दिया है। सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बहरहाल, 21 भारतीय अब भी ईरान की हिरासत में हैं, जिनमें एमटी ‘रिआह' के तीन और ब्रिटेन के तेल टैंकर ‘स्टेना इम्पेरो' पर सवार 18 भारतीय शामिल हैं।
PunjabKesari
ईरान ने पिछले हफ्ते होर्मुज के जलडमरूमध्य से ‘स्टेना इम्पेरो' को जब्त कर लिया था। इसके अलावा ‘ग्रेस 1' नाम के टैंकर के चालक दल के 24 भारतीय सदस्य जिब्राल्टर पुलिस की हिरासत में हैं। जिब्राल्टर ने यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में ईरान के ‘ग्रेस1' को जब्त कर लिया था।
PunjabKesari
हालांकि भारतीय अधिकारियों ने इन 24 भारतीयों से बुधवार को मुलाकात की है। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि अधिकारियों ने भारतीयों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि भारत सरकार उनकी रिहाई के लिए कदम उठाएगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News