आईपीएस सचिन जैन होंगे महाराष्ट्र और गोवा एनसीबी के प्रमुख
punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 11:02 PM (IST)

मुंबईः भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सचिन जैन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के महाराष्ट्र और गोवा क्षेत्रों के नए उप महानिदेशक (डीडीजी) के रूप में नियुक्त किया गया है।
एनसीबी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार जैन को एनसीबी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र और तमिलनाडु, पांडिचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, लक्षद्वीप, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और गोवा के दक्षिण क्षेत्र का प्रमुख बनाया गया है।