Seema Haider: पहलगाम हमले के बाद सीमा हैदर की बढ़ी टेंशन,सचिन के घर पहुंची पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 06:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्यार के नाम पर सरहद लांघकर भारत आई थी सीमा हैदर, लेकिन अब उसी सरहद की राजनीति में वह घिर गई है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद माहौल में उबाल है और इसका सीधा असर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही सीमा पर पड़ा है। स्थानीय लोग उसे पाकिस्तान वापस भेजने की मांग पर अड़ गए हैं, और प्रशासन को उसकी सुरक्षा में पुलिस तैनात करनी पड़ी है।

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहने वाली सीमा हैदर, जिसे कभी "प्यार की निशानी" समझा गया था, अब वहां के लोगों के गुस्से का केंद्र बन गई है। कश्मीर में हालिया आतंकी हमले के बाद लोग पाकिस्तान से जुड़ी हर चीज़ से दूरी बनाना चाहते हैं-और इसी वजह से सीमा को भी शक की नजरों से देखा जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब बाकी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया है, तो सीमा पर अलग नियम क्यों लागू हों? उनका कहना है कि सीमा ने भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था, और अब उसे किसी भी हालत में वापस भेजा जाना चाहिए।

 विरोध के बीच बढ़ी सुरक्षा

स्थिति को संभालने के लिए सीमा के घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि हमले के बाद से सीमा और उसके पति सचिन घर से बाहर नहीं निकले हैं। वहीं, सीमा अब सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी बात लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

 “विवाह किया, धर्म बदला, बेटी को जन्म दिया”

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का कहना है कि उनकी मुवक्किल को हमले की खबर सुनकर गहरा सदमा पहुंचा है। वह इस समय अस्पताल में भर्ती है और मानसिक रूप से बेहद परेशान है। वकील ने यह भी बताया कि सीमा ने नेपाल के रास्ते भारत आकर हिंदू धर्म अपनाया और सचिन से शादी की, अब दोनों की एक नवजात बेटी भी है।

  कोर्ट में है मामला, नागरिकता की उम्मीद

सीमा का केस अभी अदालत में विचाराधीन है और एपी सिंह को उम्मीद है कि उसे भारतीय नागरिकता मिल सकती है। हालांकि, सरकार द्वारा हाल ही में पाकिस्तान से वीजा पर आए नागरिकों को देश छोड़ने के आदेश के बाद सीमा की स्थिति और भी जटिल हो गई है।

  “अब कोई बहाना नहीं चलेगा”

गांव के लोग अब किसी भी दलील को मानने के मूड में नहीं हैं। उनका कहना है कि अगर बाकी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ना पड़ा है, तो सीमा के लिए भी कोई अपवाद नहीं बनना चाहिए। कई लोगों ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर दिख रही उसकी भावुक अपील एक “नया ड्रामा” हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News