IPL 2025: ऋषभ पंत पर बरसे संजीव गोयनका, लखनऊ की हार के बाद वायरल हुई तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 01:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को पंजाब किंग्स (PBKS) ने उनके ही घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 171 रन बनाए थे, जिसे पंजाब ने 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह टीम के कप्तान ऋषभ पंत से नाराजगी जताते दिख रहे हैं।

क्या दोहराया गया केएल राहुल जैसा सीन?

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका का पहले भी खिलाड़ियों से नाराजगी जताने का इतिहास रहा है। पिछले सीजन में केएल राहुल को लेकर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मैदान पर राहुल से नाराज दिखे थे। अब पंजाब किंग्स से हार के बाद वह ऋषभ पंत से कुछ सख्त लहजे में बात करते नजर आए। वायरल तस्वीर में गोयनका अपने हाथों से इशारा करते हुए कुछ कह रहे हैं, जबकि पंत सिर झुकाकर उनकी बात सुन रहे हैं। ड्रेसिंग रूम की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो इसी बात की ओर इशारा कर रही हैं कि टीम मालिक इस हार से खुश नहीं हैं।
 


ऋषभ पंत की खराब फॉर्म बनी चिंता का विषय

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके कप्तान ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन है।

  • पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 15 रन बनाए थे।

  • दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल पाए।

  • तीसरे मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।

आईपीएल 2025 की नीलामी में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। लेकिन उनके लगातार खराब प्रदर्शन के कारण अब टीम प्रबंधन और फैंस दोनों ही उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

ऋषभ पंत और संजीव गोयनका की वायरल तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

  • कुछ फैंस इसे गलत बता रहे हैं और कह रहे हैं कि मैदान पर इस तरह की फटकार खिलाड़ी के मनोबल को गिरा सकती है।

  • वहीं, कुछ लोग मानते हैं कि टीम के मालिक का गुस्सा जायज है क्योंकि पंत का प्रदर्शन उनकी कीमत के मुताबिक नहीं रहा है।

  • कुछ यूजर्स ने इसे केएल राहुल वाले मामले से जोड़ दिया और कहा कि LSG के मालिक का खिलाड़ियों से इस तरह पेश आना आदत बनता जा रहा है।

लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मुकाबला

तीन मैचों में दो हार झेलने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अब आगे की राह मुश्किल हो गई है।

  • उनका अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ इकाना स्टेडियम में होगा।

  • टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

  • ऋषभ पंत पर भी खास नजरें होंगी क्योंकि अगर वह इस मैच में भी फ्लॉप रहे, तो उनके कप्तानी पर भी सवाल उठ सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News