मिसाल कायम: सीजफायर के बाद पलटा IPL का माहौल, इस हेड कोच की वापसी से पंजाब किंग्स में जोश
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 08:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने और तनाव में कमी आने की उम्मीद के बीच आईपीएल 2025 को दोबारा शुरू करने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने को लेकर कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया है। इस सकारात्मक माहौल के बीच पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ा कदम उठाते हुए अपनी ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया है और वह वापस पंजाब किंग्स टीम से जुड़ गए हैं। उनके साथ ही टीम के सहायक कोच ब्रैड हैडिन ने भी वापसी की है।
फ्रेंचाइजी के सीईओ सतीश मेनन ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए रिकी पोंटिंग और ब्रैड हैडिन के इस कदम को एक मिसाल बताया है। उन्होंने कहा कि टीम अब बीसीसीआई से आधिकारिक निर्देशों का इंतजार कर रही है और सीजन शुरू होने से पहले सभी विदेशी खिलाड़ी भी टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
गौरतलब है कि धर्मशाला में सुरक्षा कारणों के चलते पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया था। इसके बाद दोनों टीमों को विशेष वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली लाया गया था। सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था जिसके बाद सभी टीम कैंपों में चिंता का माहौल था और बीसीसीआई ने टीमों को घर वापस जाने की सलाह दी थी।
पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग भी ऑस्ट्रेलिया लौटने के लिए दिल्ली से अपनी फ्लाइट में सवार हो गए थे लेकिन जैसे ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की खबर आई और माहौल शांत हुआ तो पोंटिंग और सहायक कोच ब्रैड हैडिन दोनों ने वापस लौटने का फैसला कर लिया।
पीबीकेएस के सीईओ सतीश मेनन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रिकी घर जा रहे थे और फ्लाइट में भी चढ़ गए थे लेकिन उन्हें जैसे ही यह संदेश मिला कि भारत-पाक के बीच माहौल शांत हो गया है तो वह तुरंत फ्लाइट से उतरकर वापस लौट आए। उनके साथ सहायक कोच ब्रैड हैडिन भी मौजूद हैं। मेनन ने विश्वास जताया कि टीम के बाकी खिलाड़ी भी जल्द ही वापस लौट आएंगे। उन्होंने रिकी और ब्रैड के इस कदम को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि टीम अब बीसीसीआई के आधिकारिक निर्देशों का इंतजार कर रही है जिसके बाद खिलाड़ियों से संपर्क किया जाएगा।