IPL 2025: पहले मैच के लिए मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान, चुना नया कप्तान
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 01:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क : IPL 2025 का आगाज 22 मार्च को कोलकाता में होगा। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। मैच से पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने के पहले मैच से पहले नए कप्तान का ऐलान कर दिया है।
हार्दिक पंड्या की जगह अब सूर्यकुमार यादव को टीम की कप्तानी दी गई है। मुंबई इंडियंस ने यह निर्णय लिया है कि सूर्यकुमार यादव टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि पंड्या इस सीजन के पहले मैच में मैदान पर नहीं होंगे।