iPhone 15 Pro सीरीज लॉन्च, इन नई खूबियों के कारण अब तक का सबसे महंगा है Apple का iPhone 15 Pro Max
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 01:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: Apple ने मंगलवार को अपने अगली पीढ़ी की आईफोन सीरीज का अनावरण किया। कंपनी के आईफोन की इस श्रृंखला में उपभोक्ताओं को बेहतर कैमरा, फास्ट प्रोसेसर और एक new charging system मिलेगी।
कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एप्पल के मुख्यालय में यह आयोजन ऐसे समय हुआ है जबकि कंपनी अपनी बिक्री में आई मामूली गिरावट के रुख को पलटने का प्रयास कर रही है। कंपनी की बिक्री में हाल के समय में गिरावट आई है।
जुलाई के मध्य से एप्पल के शेयर की कीमत में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आने का मुख्य कारण यही है और इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,000 अरब डॉलर से नीचे आ गया है। हालांकि, निवेशक मंगलवार को एप्पल द्वारा पेश किए गए उत्पादों से अधिक प्रभावित नहीं दिखे। मंगलवार को कंपनी के शेयरों में लगभग दो प्रतिशत की गिरावट आई। एप्पल ने अपने iPhone 15 Pro Max Model में पर्याप्त नई खूबियां जोड़ी हैं।
इससे इस मॉडल की शुरुआती कीमत पिछले साल के संस्करण से 100 डॉलर या 9 प्रतिशत बढ़कर 1,200 डॉलर हो गई है। कंपनी का सबसे सस्ता iPhone 15 Pro Max अब 256 मेगाबाइट स्टोरेज प्रदान करेगा।
iPhone 15 Pro के 128GB मॉडल की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है और iPhone 15 Pro Max के 256GB मॉडल की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होती है। नए iPhones के लिए प्री-ऑर्डर भारत सहित 40 से अधिक देशों में उसी दिन शुरू होंगे और फोन एक सप्ताह बाद 22 सितंबर को उपलब्ध होंगे।
investing.com के विश्लेषक थॉमस मोंटेरियो का मानना है कि इन कीमतों को कायम रखने से एप्पल का मुनाफा मार्जिन प्रभावित होगा और इससे कंपनी के शेयर के भाव पर असर पड़ेगा। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऊंची महंगाई दर और बढ़ती ब्याज दरों को देखते हुए यह एक अच्छा कदम है।